फ्री पार्किंग की सेवा को लेकर दी गई नई जानकारी
संयुक्त अरब अमीरात में फ्री पार्किंग को लेकर एक नई जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि Dubai की Roads and Transport Authority (RTA) ने कहा है कि senior Emiratis के साथ चुनिंदा लोगों के लिए डिजिटल निशुल्क पार्किंग परमिट सेवा की शुरुआत की जाएगी।
यानी कि अब उन्हें परमिट को लेकर आसानी हो जायेगी क्योंकि परमिट को प्रिंट करने और डिस्प्ले करने की जरूरत नहीं होगी। इनके लिए स्मार्ट परमिट की व्यवस्था की जाएगी।
नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे आसानी से
मिली जानकारी के अनुसार अब नए फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे। कहा गया है कि से स्मार्ट परमिट में एक नया फीचर होगा जिसकी मदद से प्रत्येक परमिट में 5 वाहनों को जोड़ा जाएगा। इन पांच वाहनों में प्राइमरी वाहन और चार सेकेंडरी वाहन रहेंगे। वेबसाइट और आरटीए दुबई ऐप की मदद से एक समय में केवल एक ही वाहन को एक्टिवेट किया जा सकेगा। ‘Smart City’ initiative की मदद से लोगों के लिए सेवाओं को आसान बनाया जा रहा है।