India cheapest edible oil 98 rs only. देशभर में महंगाई को लेकर रोज प्रतिदिन नए फैसले लिए जा रहे हैं. अब जल्द ही लोगों के थाली में प्रयोग होने वाला दिन प्रतिदिन का खाने का तेल Edible Oil इस फैसले की भेंट चढ़ने वाला है. भारत में इंपोर्ट होने वाले एडिबल ऑयल जल्द ही इंपोर्ट ड्यूटी से भारी हो जाएंगे और लोगों के दिन प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले तेल के दाम फिर से बढ़ेंगे.
देश के अंदर तेल की खपत और दाम हो गई कम.
विदेशों से आयात होने वाले तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने के उपरांत देश के अंदर उत्पादन में आए हुए तेल के दाम किसानों को सही नहीं मिल रहे थे जिसके वजह से देश के अंदर भारी तेल भंडार जमा हो गया और अच्छे दामों के जगहों ने बेकार भाव में किसानों को तिलहन के स्टॉक बेचने पड़े हैं.
सस्ता बेचने के वजह से किसानों को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ा है और इसका दूरगामी परिणाम या हो सकता है कि किसान इसके उत्पादन में कमी लाएं और लंबी अवधि में भारत तेलों के निर्यातक से हटकर आयात करने वाला देश बन जाए और भविष्य में आयात होने वाले तेल के वजह से लोगों के थाली में पड़े तेल और महंगे हो जाएंगे.
जरूरी और सही कदम है. आम लोगों पर यहां पड़ेगा असर.
देश के आर्थिक स्थिति को लोगों के पॉकेट से जोड़ने के लिए यह एक सही कदम माना जा रहा है और इस कदम से आयात होने वाले तेल महंगे होंगे. हालांकि आयात होने वाले तेल के महंगे होने के साथ-साथ कुछ हद तक उस मूल्य को छूने के लिए देश में उपलब्ध तेलों के भी दाम बढ़ाए जाएंगे ताकि किसान अपना मुनाफा कमा सके.
लेकिन फिर भी देश के अंदर होने वाले सरसों तेल इत्यादि के दाम लगभग यथावत रहेंगे और उन में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकेगी.
सबसे सस्ता तेल मात्र 98 रुपये प्रति लीटर
अभी देश में सबसे सस्ता PalmOil रुचि गोल्ड के तरफ से प्रस्तुत किया जा रहा है जो बिग बास्केट पर महज ₹98 प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है हालांकि कई पिनकोड के लिए यह भी आउट ऑफ स्टॉक है लेकिन फिर भी यह भी देश का सबसे सस्ता खाद्य तेल है.