मई का महीना खत्म होने में अब महज दो दिन शेष हैं. इसके बाद जून की शुरुआत हो जाएगी. हर महीने की पहली तारीख से देश में कई बदलाव होते हैं. पहली जून से भी देशभर में कई बदलाव होंगे, जिसका सीधा असर हमारी जेब पड़ पड़ेगा. तो आइये जानें की पहली जून से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और क्या बदलाव आ रहा है.
LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव
पहली जून से LPG गैस सिलेंडर में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि पेट्रोलियम और गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को दाम तय करती हैं. वैसे में कीमतें बढ़ या घट भी सकती हैं. अप्रैल और मई के महीने में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी. हालांकि घरेलू गैस के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था.
CNG-PNG की कीमत में हो सकता है बदलाव
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जून 1 से CNG-PNG की कीमत में भी बदलाव हो सकता है. जिस तरह से एलपीजी गैस की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव किया जाता है, उसी तरह CNG-PNG की कीमत भी हर महीने तय की जाती है. हालांकि मई महीने में इसकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था.
इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो सकती हैं महंगी
अगर जून में आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको जोरदार झटका लग सकता है. आपकी जेब थोड़ी कट सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने सब्सिडी को घटाकर 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया है. पहले ये 15 हजार रुपये kWh थी. यह आदेश 1 जून से लागू होगा. इसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर आपको 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं.