भारत में चल रहे बैंकिंग कार्ड जिसमें क्रेडिट और डेबिट कार्ड शामिल है मुख्य रूप से VISA और MASTER कंपनी से ताल्लुक रखते थे. बैंकिंग क्षेत्र में हुए सबसे बड़े परिवर्तन एनपीसीआई के तरफ से यूपीआई के रूप में था जिसने पूरे बैंकिंग ट्रांजैक्शन सिस्टम को ऑनलाइन और काफी आसान बना दिया.
मौजूदा समय में सरकारी या प्राइवेट बैंक लोगों को विदेशी कंपनियों के VISA और MASTER कार्ड देकर कई प्रकार के शुल्क उन पर रख देते हैं. सरकार ने इस झंझट को खत्म करने के लिए बाजार में अपना देसी Rupay कार्ड लांच किया जिसके तहत क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की सेवाएं आसानी से किसी भी बैंक के जरिए ली जा सकती हैं.
सरकार ने इस कार्ड को देश के आम लोगों को नजर में रखते हुए लाया ताकि लोगों को शुल्क के नाम पर अपने गाड़ी कमाई नहीं लूटनी पड़े.
प्रमोशन के तौर पर अब सरकार ने इस कार्ड के ऊपर बेनिफिट अनिवार्य कर दिए हैं. सरकार के द्वारा जारी किए गए नए सर्कुलर में साफ-साफ कह दिया गया है कि रुपए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई प्लेटफार्म पर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को हर हाल में रिवॉर्ड पॉइंट मिलना आवश्यक है.