रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने आज मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन बनाने का दावा पेश करने के साथ ही इस वैक्सीन को माननीय परीक्षण के बाद अप्रूव कर दिया गया है. मॉस्को के एक कांफ्रेंस में पुतिन ने इस बात की जानकारी पूरे विश्व को दी है.
Vaccine बनाने में सफलता की गति को देखते हुए रूस ने पूरे विश्व में कोरोनावायरस महामारी के रेस को जीत लिया और इसके साथ ही रूस के सम्मान और उसके टेक्नोलॉजी की दंका भी पूरे विश्व में बज गई हैं.
सरकारी मीटिंग में बात करते हुए पुतिन ने वैक्सिंन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह Moscow’s Gamaleya Institut के द्वारा बनाया गया सुरक्षित टीका है और उनकी एक बेटी को यह टीका दिया भी जा चुका है.
पुतिन ने जोर देकर कहा कि उन्हें पता है कि यह काफी प्रभावी और बेहतर इम्यून सिस्टम को देने में पूर्ण रूप से सक्षम है और इसको जारी करने से पहले सारे जांचों को पूरे किए जा चुके हैं.
रूस जल्द ही इस टीके का प्रोडक्शन शुरु कर देगा.GulfHindi.com