इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का क्रेज बढ़ा है और लोग भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का उपयोग कररहे हैं। हाल ही में 17 सितंबर को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर Nitin Gadkari के द्वारा दो इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल RV1 और RV1+ को लॉन्च किया गया है।
खूब पसंद कर रहे हैं लोग
बताते चले कि इस वाहन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लॉन्च के पहले ही सप्ताह के दौरान 16,000 bookings की जा चुकी है। अगर आप भी नया मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो काफी आसानी से खरीद सकते हैं। आईए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
क्या हैं RV1 और RV 1+ के फिचर्स?
इन मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो RV1 में lithium-ion battery है जो कि 2.2 Kwh की बैटरी कैपेसिटी देती है। इसपर 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है। वहीं इसे चार्ज करने के लिए 2 घंटे और 15 मिनट का टाइम दिया गया है। वहीं 1350 mm wheelbase दिया गया है। दो साल की वारंटी दी जा रही है।
वहीं RV1+ की बात करें तो इसमें 3.24 Kwh battery कैपेसिटी दी जाती है। इसे चार्ज करने के लिए 3 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है।