Sachin Tendulkar: टीम इंडिया और सबके प्यारे बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर घूमने के बहुत ज्यादा शौकीन है। वह लगातार ट्रैवल करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Sachin Tendulkar: कश्मीर की ऊंचाइयों में खेला क्रिकेट
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर सड़क पर दूसरे लोगों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा होता हुआ देख वहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। लोग सचिन को देखने के लिए इकट्ठा हो गए।
क्रिकेट और कश्मीर”: मैच इन हेवन
उन्होंने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “क्रिकेट और कश्मीर”: “ए मैच इन हेवन” इस पोस्ट के कॉमेंट्स में यूजर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है ” जो सचिन ने लास्ट बॉल अच्छे तरीके से खेली”। इसलिए उन्हे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है?
कमाल के अवार्ड मिले है
सचिन तेंदुलकर को कमाल के अवार्ड और मान्यता मिली है, जैसे कि उन्हें 2014 में भारत रत्न अवार्ड, 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड और 1994 में अर्जुन अवार्ड मिला। इसके साथ ही उन्हें 2 बार 1994 और 2010 में विसडेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है और ICC की तरफ से उन्हें 2011 में ICC क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम में भी इंडक्ट किया गया था।