यात्रियों को आवागमन में मिलेगी सुविधा
ओमान से यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलने वाली है। एयरलाइन की तरफ से आती है की आवागमन प्रक्रिया को आसान करने की कोशिश की जा रही है। SalamAir ने नए विमानों के संचालन की घोषणा की है।
यह लाइन में बताया है कि Republic of Kazakhstan के Almaty शहर के लिए दो सप्ताहिक उड़ानों के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। एयरलाइन अपने Airbus aircraft का इस्तेमाल कर विमानों का संचालन करने वाला है।
सप्ताह में 2 दिन दी जाएगी उड़ानों के संचालन की अनुमति
हरेक शनिवार और बुधवार को उड़ानों के संचालन की व्यवस्था की जाएगी। दूतावास ने बात की जानकारी दी है कि यह एक ऐतिहासिक कदम है क्योंकि दोनों देशों के बीच पहली बार उड़ानों के संचालन की व्यवस्था की गई है। इससे दोनों देशों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
Dr Anwar bin Mohammed Al Rawas, Chairman of the Board of Directors of SalamAir, ने कहा है कि मार्केट रिसर्च और टूरिज्म डाटा के आधार पर ही विमानों के संचालन का फैसला लिया गया है।