- पूरी खबर एक नजर,
ओमान और भारत के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी - भारत के इन शहरों के लिए शुरू किया जायेगा संचालन
ओमान और भारत के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी
SalamAir ने बताया है कि ओमान और भारत के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। Captain Mohammed Ahmed, SalamAir के CEO ने बताया है कि अभी फिलहाल कई शहरों के लिए उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। अब उड़ानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
बताया गया है कि ओमान एयर के साथ मिलकर Muscat से Trivandrum, Lucknow और Jaipur के लिए उड़ानों के संचालन की घोषणा की है। इसके अलावा Salalah से Calicut के लिए नॉन स्टॉप उड़ानों का संचालन जारी है। Suhar से Calicut के लिए जल्द ही नॉन स्टॉप उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।
Salam Air के लिए जरूरी मार्केट रहा है भारत
Salalah से Calicut के लिए 3 अप्रैल से शुक्रवार और रविवार को संचालन शुरू किया जायेगा। Muscat से Jaipur और Thiruvananthapuram के लिए भी सप्ताह में 6 दिन सेवा दी जाएगी। एयरलाइन ने बताया है कि भारत हमेशा से ही Salam Air के लिए जरूरी मार्केट रहा है और आगे भी बेहतरी की उम्मीद की जा रही है।