चार लोगों के वर्ग के बारे में जानकारी दी है जिन्हें कोरोना के जाँच के लिए nasal की जगह saliva test कराना चाहिए
अबू धाबी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन चार लोगों के वर्ग के बारे में जानकारी दी है जिन्हें कोरोना के जाँच के लिए nasal की जगह saliva test कराना चाहिए। वायरस का पता लगाने के लिए एक विश्वसनीय विकल्प है। वहीँ इसके लिए सैंपल लेना भी बहुत आसान है।
उन लोगों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
~ 12 वर्ष से कम बच्चे।
~ बुजुर्ग
~ जिन्होंने पहले ही कोरोना की वैक्सीन ले ली है।
~ कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग।