गाजियाबाद में जगह-जगह पोस्टर लगे थे कि “सामान भाई से खरीदे, भाईजान से नहीं” नीचे निवेदक में लिखा था समस्त हिंदू समाज।

पुलिस ने जगह-जगह लगे विवादित पोस्टर को निकलवाया और कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टर खासकर नंदग्राम थाना क्षेत्र में कई सार्वजनिक स्थानों पर लगे थे।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गाजियाबाद पुलिस के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया, रविवार रात नंदग्राम क्षेत्र में कुछ स्थानों पर विवादित पोस्टर लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने पहुंचकर इन्हें उतरवा दिया है। पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही हैं। पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ माहौल बिगाड़ने के आरोप में सख्त कार्रवाई होगी।

इलाके में तीन स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे। इन्हें तत्काल उतरवा दिया गया है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने नितिन, शेखर पंडित, ब्रह्मनंदपुरी व 5-6 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। अभी कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.