नया स्मार्ट फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अमेजॉन पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसका लाभ उठाकर काफी कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद जा सकता है। Samsung Galaxy M14 4G पर अमेजन ग्राहकों के लिए छूट लेकर हाजिर है। रिपब्लिक डे के आसपास मिल रहे हैं इस तेल में काफी कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
क्या है Samsung Galaxy M14 4G की खासियत?
बताते चलें कि Samsung Galaxy M14 4G में Qualcomm Snapdragon 680 Processor के साथ Android 13 Operating System दिया गया है। इसमें 2.4GHz, 1.9GHz Octa-Core Processor दिया गया है। 50 MP (F1.8) Main Wide Angle + 2 MP (F2.4) Macro + 2 MP कैमरा दिया गया है। वहीं 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। PLS LCD Display, FHD+1080 x 2400 Pixels Resolution और 90Hz Refresh Rate दिया गया है। इसपर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो इसकी M.R.P.: ₹13,999 है लेकिन इसपर 43% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹7,996 हो जाती है। ₹388 की ईएमआई पर इसे खरीद सकते हैं।