देश में श्रम विभाग चलता है और श्रम विभाग के दायरे में हम सब आते हैं क्योंकि हम सब श्रम करते हैं पैसे कमाते हैं और फिर उस टैक्स से देश भी चलता है और हमारा परिवार भी. अब देश में सरकार खुद घर बनाएगी और उसे रेंट पर मुहैया कराएगी और इसके साथ-साथ खरीदने का विकल्प भी देगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि केवल दिल्ली में तेरा लाख श्रमिक पंजीकृत हैं और इन सब लोगों के लिए महज 15 दिन के भीतर श्रमिक लाभ योजना पेश की जाएगी. इस योजना में श्रमिकों के लिए घर और उनका बेहतर जीवन सबसे प्रमुखता से लिया जा रहा है.
सरकारी रेंट पर मिलेगा घर और सरकार देगी व्यवस्था.
दिल्ली में जल्द ही श्रमिकों के लिए सरकारी रियायत दर पर ट्रांजिट हॉस्टल की सुविधा देगी. जिसमें आने वाले किराए का 75% वाहन सरकार करेगी और 25% खर्च श्रमिकों को देना होगा.
मिलेगा सामूहिक बीमा का सुविधा.
इतना ही नहीं बल्कि निर्माण में लगे हुए श्रमिकों को सामूहिक बीमा योजना के भीतर लाया जाएगा. इस योजना में मुख्य रूप से इलेक्ट्रीशियन, पलंबर, बढ़ई समेत अन्य निर्माण श्रमिक आएंगे.
मिलेगा मुफ्त सफर का फायदा
श्रमिकों के लिए दिल्ली सरकार मुफ्त बस की सुविधा मुहैया कराएगी. हालांकि सफर करने के लिए डीटीसी की बसों में बस पास रखना जरूरी होगा जिसका खर्चा सरकार उठाएगी.
दिल्ली केजरीवाल सरकार ने सभी पंजीकृत श्रमिकों को ईएसआई योजना से कवर करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया है अतः अब यह फायदा सारे मजदूरों को मिला शुरू हो गया है.