कई नेशनल हाईवे पर पुराने टोल सिस्टम को हटाकर नए टोल कलेक्शन सिस्टम की घोषणा कर दी गई है। Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari के द्वारा हाल ही में इस बात की घोषणा की गई है कि कई नेशनल हाईवे पर पुराने टोल सिस्टम को हटाकर global navigation satellite system (GNSS) को लागू किया जाएगा।
किया जा रहा है मूल अध्ययन
बताते चलें कि Nitin Gadkari ने इस बात की जानकारी दी है कि कर्नाटक के Bengaluru-Mysore के NH-275 पर और हरियाणा के Panipat-Hisar section के NH-709 पर इस नए सिस्टम का मूल अध्ययन किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि रोड मिनिस्ट्री के द्वारा मास्टर प्लान बना लिया गया है।
एक दशक पहले ही 697 national highway projects को शुरू कर दिया गया है। Detailed Project Report (DPR) में मंत्रालय के द्वारा कंस्ट्रक्शन प्रोग्रेस की प्रक्रिया को बेहतर किया जा रहा है। Detailed Project Report (DPR) में मंत्रालय के द्वारा कंस्ट्रक्शन प्रोग्रेस की प्रक्रिया को बेहतर किया जा रहा है। उत्तराखंड के Silkyara Tunnel में राहत बचाव कार्य के लिए बिल को पूरा करने के लिए ₹1.94 crore खर्च कर दिया गया है।