तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रैवल अपडेट जारी
सऊदी में अधिकारियों के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रैवल अपडेट जारी किए गए हैं। इस बात की जानकारी दी गई है की वार्षिक इस्लामीक हज तीर्थ यात्रियों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा। यह कहा गया है कि जिस तीर्थ यात्री के पास SR60,000 या इसके समान कीमत का कुछ भी कीमती सामान है तो प्रवेश और प्रस्थान के समय कस्टम डिक्लेरेशन भरना होगा।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर किसी यात्री के पास ऐसा कोई समान है जो की कमर्शियल इस्तेमाल के लिए है और उसकी कीमत SR3,000 से अधिक है तो प्रवेश या प्रस्थान के समय एक्साइज ड्यूटी भरना होगा।
प्रतिबंधित सामान के साथ ना करें यात्रा
इसके अलावा कई ऐसे प्रोडक्ट हैं जिन पर पाबंदी लगाई गई है उन्हें लेकर यात्रा न करें। इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि आपको ऐसा प्रतिबंधित सामान अपने साथ लेकर यात्रा न करें जिन पर सऊदी में पाबंदी लगाई गई है वरना गिरफ्तार कर लिया जाएगा।