सऊदी General Directorate of Passports के द्वारा रेजिडेंट्स के iqama रिन्यूअल के लिए नई जानकारी दी गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर एक डिपेंडेंट या कम्पेनियन सऊदी से बाहर भी है तो रेजिडेंस परमिट को रिन्यू किया जा सकता है।

रेजिडेंस परमिट यानी कि इकामा रिन्यूअल को लेकर दी गई नई जानकारी
बताते चलें कि प्रवासियों को रेजिडेंस परमिट यानी कि इकामा रिन्यूअल को लेकर नई जानकारी दी गई है। यह कहा गया है कि एक डिपेंडेंट या कम्पेनियन सऊदी से बाहर भी है तो रेजिडेंस परमिट को रिन्यू किया जा सकता है बशर्तें कि फैमिली का हेड सऊदी में ही उपस्थित होना चाहिए।
अगर किसी प्रवासी की फैमिली मेंबर सऊदी से बाहर रहते हैं तो उनकी विजा रिनुअल में काफी परेशानी आती है। इस समस्या के समाधान के लिए नियमों में बदलाव का फैसला लिया गया है। फैमिली emergency या मेडिकल ट्रीटमेंट में इस तरह की दिक्कत आने से लोगों को काफी परेशानी होती है। इससे पहले नियम के अनुसार वीजा रिन्यूअल के लिए सभी का सऊदी में रहना जरूरी होता था।




