सऊदी में अब प्रवासियों को ईकामा रिन्यूअल को लेकर नई अपडेट जारी कर दी है। सऊदी के General Directorate of Passports के द्वारा नई पॉलिसी की घोषणा की गई है। इस पुलिस में यह कहा गया है कि प्रवासी को ईकामा यानी कि अपना रेजिडेंस परमिट को रिन्यू करने के दौरान आने वाली समस्याओं का अब सामना नहीं करना होगा।

एक भी डिपेंडेंट देश से बाहर रहते हैं तो ईकामा रिन्यूअल की नहीं होती है अनुमति
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अब तक नियम के अनुसार अगर एक भी व्यक्ति देश से बाहर रहता है तो प्रवासियों को ईकामा रिन्यूअल की अनुमति नहीं होती है। लेकिन अब इस पॉलिसी में बदलाव कर दिया जाएगा।
नए फैसले का मकसद लोगों को राहत देना है। कई बार मेडिकल या दूसरे कारणों से लोग सऊदी के बाहर चले जाते हैं। इस दौरान ईकामा रिन्यूअल में परेशानी आ जाती है। नए नियम के मुताबिक अब डिपेंडेंट देश से बाहर भी रहते हैं तो उनका ईकामा रिन्यूअल किया जा सकता है बशर्तें कि फैमिली हेड देश में ही रहना चाहिए। वहीं इस बात का ख्याल रखें कि फैमिली मेंबर्स के लिए exit और re-entry वीजा एक्सटेंशन “SADAD” system और the “Absher” platform से कर सकते हैं।




