किसी अनजान कारणों से नियमों का उल्लंघन ना हो, रखें इसका ख्याल
हज की दौरान किसी भी तीर्थ यात्री के द्वारा किसी अनजान कारणों से नियमों का उल्लंघन ना हो इसके लिए मंत्रालय के द्वारा एक कदम उठाया गया है। आंतरिक मंत्रालय के द्वारा “No Hajj without a permit’ नामक mobile exhibition की घोषणा की गई है। इसकी मदद से लोगों को हज के बारे में जागरूक किया जाएगा ताकि उनसे किसी भी तरह की गलती ना हो।
कब से शुरू किया जा रहा है यह अभियान?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह अभियान 20 मई से शुरू किया जा रहा है और 25 में तक जारी रखा जाएगा। इसके अलावा हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा कई ऐसे कदम उठाए गए हैं जिसकी मदद से तीर्थ यात्रियों की आवागमन प्रक्रिया को आसान करने की कोशिश में मदद मिली है।
इसके अलावा Absher electronic platform पर सभी नियमों के पालन की अपील की गई है। इस दौरान अगर किसी तरह की परेशानी सामने आती है तो तुरंत शिकायत भी की जा सकती है। शिकायत के लिए तीर्थ यात्रियों को unified security operations centers (911) पर संपर्क कर सकते हैं।