सऊदी में प्रवासियों के लिए रेजिस्टेंस परमिट रिनुअल के संबंध में नई जानकारी पेश की गई है। General Directorate of Passports (Jawazat) के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है कि प्रवासी की डिपेंडेंट और घरेलू कामगार जो कि सऊदी से बाहर है वह अपना रेजिडेंस परमिट आसानी से रिन्यू कर सकते हैं।
सऊदी के बाहर से भी कर सकते हैं residency permits (Iqama) रिन्यू
अधिकारीयों के द्वारा यह बताया गया है कि अगर किसी प्रवासी के डिपेंडेंट या घरेलू कामगार सऊदी से बाहर है तो भी वह अपना रेजिडेंसी परमिट यानी कि इकामा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए रिन्यू कर सकते हैं। वहीं रेजिडेंट्स भी अपने सिंगल या मल्टीपल एग्जिट और री एंट्री वीजा की डेड लाइन को एक्सटेंड कर सकते हैं।
सऊदी के बाहर से भी इस प्रक्रिया को आसानी से Ministry of Interior के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म Absher और the Muqeem Portal से पूरा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए एक शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका भुगतान करना होगा।