मक्का में सबसे ज्यादा 20 वायरस के मामले दर्ज किए गए
गुरुवार को मक्का में सबसे ज्यादा 20 वायरस के मामले दर्ज किए गए। उसके बाद रियाद में 19 मामले दर्ज किए गए। कोरोना वायरस में लगातार कमी सरकार की उचित नीति और लोगों के सहयोग का नतीजा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार छठे दिन कोरोना वायरस के 100 से कम मामले दर्ज किए गए। यह अपने आप में एक सकारात्मक संकेत है।

कुल 546,336 मामले दर्ज किए गए है
अब तक सऊदी में कुल 546,336 मामले दर्ज किए गए है और कुल 8,645 मरीजों की मृत्यु हुई है। वही अब तक कुल 535,309 लोग वायरस की चपेट से बाहर हुए हैं।


