पूरी खबर एक नजर,
- नागरिकों को आईडी कार्ड रिन्यूअल की सुविधा दी जा रही है
- ‘Absher’ platform के द्वारा मिलेगी सेवा
नागरिकों को आईडी कार्ड रिन्यूअल की सुविधा दी जा रही है
सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने घोषणा की है कि ‘Absher’ electronic platform के जरिए सऊदी नागरिकों को आईडी कार्ड रिन्यूअल की सुविधा दी जा रही है। बताया गया है कि अब लोगों को इसके लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।
‘Absher’ platform के द्वारा मिलेगी सेवा
कोई भी अपने national ID कार्ड रिन्यूअल के लिए electronically ही आवेदन दे सकता है। इसके लिए
facial recognition तकनीक का सहारा लिया जाएगा। यानी कि अब आईडी कार्ड रिन्यूअल की सेवा‘Absher’ platform के द्वारा भी ली जा सकेगी।
अगर आपके आईडी कार्ड की वैधता 180 या इससे कम दिन के लिए बची है तो इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।