Absher platform के जरिए एक नई सेवा की शुरुवात
National Information Center के Saudi Data and Artificial Intelligence Authority(SDAIA) के द्वारा Absher platform के जरिए एक नई सेवा की शुरुवात की गई है। इस प्लेटफार्म के जरिए पहले से ही कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। Civil Affairs के अनुसार प्लेटफार्म के जरिए जो नई सेवा शुरू की गई है उसके अनुसार digital birth certificates और डेथ सर्टिफिकेट को एक्सेस किया जा सकेगा।
यह बताया गया है कि इस सेवा का लाभ सऊदी के महिला पुरुष के साथ रहने वाले प्रवासियों को भी मिलेगा।
बर्थ के साथ साथ डेथ सर्टिफिकेट पर भी रख पाएंगे प्लेटफार्म में
यह बताया गया है कि सभी लोगों को बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी प्लेटफार्म पर रखने की अनुमति होगी। ताकि अगर कभी किसी को इसकी जरूरत पड़े तो तुरंत हासिल किया जा सके।
प्लेटफार्म पर इसके अलावा भी कई सारी सेवाएं दी जाती है। इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। इसकी मदद से लोगों के समय को बचाया जा सकेगा। कई बार जरूरी कामों में बर्थडे सर्टिफिकेट की जरूरत होती है ऐसे में लोगों को परेशान होना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आसानी से प्लेटफार्म पर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे और उसे प्रिंट आउट कर अपना काम कर पाएंगे।