सऊदी एयरलाइन ने यात्रियों के लिए नई छूट का ऐलान किया
91st Saudi National Day, के मौके पर सऊदी एयरलाइन ने यात्रियों के लिए नई छूट का ऐलान किया है। एयरलाइन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 23% छूट की घोषणा की है।
हालांकि एयरलाइन ने इसके लिए कुछ शर्त रखी है, जो कि कुछ इस प्रकार है :
टिकट 22nd September से 24th September 2021 के बीच बुक किया हुआ होना चाहिए। उड़ानें 15th October से 31st March 2021 के बीच होनी चाहिए। डायरेक्ट उड़ानों पर ही यह छूट लागू होता है।
वहीं 23 फीसदी डिस्काउंट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर Basic Economy (V,N,T) class और Basic Business (I) class में बुकिंग होना चाहिए। यह डिस्काउंट Tax और Surcharges पर लागू नहीं होता है।
डिस्काउंट तभी लागू होगा जब टिकट बुक Saudia website और mobile के जरिए किया गया हो। टिकट बुकिंग और अधिक जानकारी Saudi Airlines website पर उपलब्ध है।