कोरोना मामला नियंत्रण से बाहर हो चुका है तो नहीं हटेगा प्रतिबंध
सऊदी ने ऐलान किया था कि सोमवार 17 मई 2021, से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से यात्रा प्रतिबंध हटा लिया जाएगा। लेकिन Saudi airline ने साफ कर दिया है कि यह नियम उन देशों पर लागु नहीं होगा जहां कोरोना मामला नियंत्रण से बाहर हो चुका है।
20 देशों के प्रवासियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी
बता दें कि सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने 20 देशों के प्रवासियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। यह फैसला कोरोना मामलों को नियंत्रण में करने के लिए लिया गया था। उनकी देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
Argentina,
United Arab Emirates (UAE),
Germany,
United States of America (USA), Indonesia,
Ireland,
Italy,
Pakistan,
Brazil,
Portugal,
United Kingdom (UK),
Turkey,
South Africa
Sweden,
Switzerland,
France,
Lebanon,
Egypt,
India and
Japan
यह नियम उन लोगों पर भी लागू होगा जिन्होंने सऊदी जाने के 14 दिन के अंदर इन प्रतिबंधित देशों में यात्रा की है।