Duty-Free market का पहला चरण शुरू
सऊदी के King Khalid International Airport पर नए Duty-Free market का पहला चरण शुरू कर दिया है। General Authority of Civil Aviation (GACA) के हेड Abdulaziz Al-Duailej ने यह घोषणा की है कि रियाद के इस एयरपोर्ट पर नए Duty-Free market का पहला चरण शुरू कर दिया है।
यात्रियों के लिए मार्केट सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। यह सेवा King Khalid International Airport के Terminal 3 पर शुरू की गई है। अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही कई प्रोडक्ट मिल जायेंगे।
बढ़ाया गया है एरिया
इस बात की भी जानकारी दी गई है कि ड्यूटी फ्री जोन के एरिया को 2,000 square meters से बढ़ाकर 4,700 square meters तक कर दिया गया है। यहां पर यात्रियों को कई तरह के प्रोडक्ट दिए जायेंगे। यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के प्रोडक्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा। यहां पर perfumes, electronics, leather आदि प्रोडक्ट भी प्रदान किए जाते हैं। इसकी मदद से यात्री डायरेक्ट एयरपोर्ट से ही सामान खरीद सकेंगे।