बदल जायेगा एंट्री का सिस्टम
सऊदी में King Khalid International Airport पर यात्रियों की एंट्री प्रक्रिया आसान बनाने के लिए Smart Travel Journey की शुरुवात की जा रही है। अब यात्रियों को अपने बोर्डिंग पास की जगह digital faceprint की मदद से एंट्री लेनी होगी। रियाद एयरपोर्ट पर multinational corporation SITA के साथ मिलकर यह ट्रायल शुरू किया गया है।
नई व्यवस्था के लिए multinational corporation SITA की ली जा रही है मदद
बताते चलें कि इस नई प्रकिया को बहाल करने के लिए multinational corporation SITA की मदद ली जा रही है। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। इसमें यात्रियों का बायोमेट्रिक डाटा एड कर लिया जाएगा और वही उनके बोर्डिंग पास का काम करेगा।
इससे यात्रियों के समय की होगी बचत
इस प्रक्रिया से होने के कारण यात्रियों के समय की बचत होगी। इससे करीब 20 फीसदी समय की बचत होगी और सुरक्षा भी टाइट होगी। इस दौरान यात्री आसानी से एयरपोर्ट की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे और उन्हें स्मार्ट सेवाएं मिल पाएंगी।