Tawakkalna platform पर अब नई सेवा शुरू की गई
सऊदी Tawakkalna platform पर अब नई सेवा शुरू की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उन लोगों को इससे फायदा होगा जो यात्रा से पहले अलग अलग देशों की यात्रा की जरूरतों को जानना चाहते हैं। सभी लोगों को ‘Tawakkalna’ और ‘Eatmarna’ अपडेट करने की अपील की गई है।
सेवा के तहत “PCR” test, corona वैक्सीनेशन आदि की जानकारी दी जाएगी
बताते चलें कि इस सेवा के तहत “PCR” test, corona वैक्सीनेशन आदि की जानकारी दी जाएगी। International Air Transport Association (IATA) की मदद से इन सेवाओं को शुरू किया गया है।