आमतौर पर जब भी हम देश या विदेश की यात्रा पर निकलते हैं तो अपने बैग में जरूरी सामान रखते हैं. ना जाने रास्ते में कब किसी चीज की जरूरत पड़ जाए. फ्लाइट में भी यात्री अपने साथ बैग में जरूरी दवाइयां और जरूरी सामान रखते हैं. लेकिन दुबई जाने वाली फ्लाइट्स में इन नियमों को बदल दिया गया है. नए नियमों के अनुसार, अब यात्री फ्लाइट में अपने साथ कुछ अप्रूव दवाइयां ही ले जा सकते हैं.
दुबई में इन दवाईयों को बैन किया गया है
- Betamethadol
- Alpha-methylfentanyl
- Cannabis
- Codoxime
- Fentanyl
- Poppy Straw Concentrate
- Methadone
- Oxycodone
- Trimeperidine
- Cathinone
- Codeine
- Amphetamine
इन चीजों को आप दुबई जाने वाली फ्लाइट में नहीं ले जा सकते
नशे से जुड़ी चीजें:
कोकीन, हेरोइन, अफीम
चक्कर देने वाली या नशे की दवाइयां
खाने और जानवरों से जुड़ी चीजें:
सुपारी और कुछ खास जड़ी-बूटियां
हाथी दांत या गैंडे के सींग से बनी चीजें
तीन परत वाला मछली पकड़ने का जाल
किताबें और ऐतिहासिक चीजें:
तेल से बनी पेंटिंग, कुछ फोटो और किताबें
पत्थर की मूर्तियां और धार्मिक चीजें
दूसरी प्रतिबंधित चीजें:
नकली पैसे
घर का बना हुआ खाना
शुल्क के साथ इन चीजों को ले जाने की है अनुमति
- खाद और पौधे
- मेडिकल डिवाइस और कुछ दवाइयां
- सीमित मात्रा में कॉस्मेटिक्स और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
- वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइस
- शराब, ई-सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक हुक्का




