कामगारों के लिए एक नई सुविधा दी जाएगी
सऊदी में कामगारों के लिए एक नई सुविधा दी जाएगी। Ministry of Human Resources and Social Development और Saudi Central Bank (SAMA) ने साथ मिलकर एक योजना को लागू करने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत घरेलू कामगारों को लेबर कॉन्ट्रैक्ट पर इंश्योरेंस दिया जाएगा।
लेबर कॉन्ट्रैक्ट को Musaned या इंश्योरेंस कंपनी के साथ लिंक कर दिया जाएगा
बताया गया है कि लेबर कॉन्ट्रैक्ट को Musaned या इंश्योरेंस कंपनी के साथ लिंक कर दिया जाएगा। इस योजना की घरेलू कामगारों के साथ-साथ नियोक्ताओं को भी काम में आसानी हो जाएगी। अगले महीने से इस सुविधा के लागू होने की संभावना है।
ओवर ड्यू सैलरी होने पर हर्जाना दिया जाएगा
कामगारों को ओवर ड्यू सैलरी होने पर हर्जाना दिया जाएगा। वहीं नियोक्ताओं के लिए ही आसानी हो जाएगा अगर कामगार काम छोड़कर भागते हैं तो। इसके अलावा कामगार को किसी ऐसी तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए जिससे उसके मालिक की डिग्निटी को नुकसान हो। हालांकि यह नियम आवश्यक नहीं है इसे ऑप्शनल रखा गया है। यानी कि अगर चाहे तो मर्जी से इंश्योरेंस करा सकते हैं।