सऊदी में भी अब 3 दिन वीकेंड पर विचार किया जा रहा है
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी में भी अब 3 दिन वीकेंड पर विचार किया जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात में इसे पिछले ही साल लागू किया गया था। लोकल मीडिया के अनुसार Ministry of Human Resources and Social Development ने एक ट्वीट के रिप्लाई में इस बात की जानकारी दी है कि अभी फिलहाल करेंट वर्क सिस्टम पर स्टडी किया जा रहा है।
बताते चलें कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कर्मचारियों को 3 दिन की साप्ताहिक छुट्टी दी जाए। रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा यह रिस्पॉन्स ट्विटर अकाउंट पर किया गया है। ट्वीट में कहा गया है कि अभी फिलहाल करेंट वर्क सिस्टम पर स्टडी किया जा रहा है।
GulfHindi Email Newsletter.
सर्वे प्लेटफार्म पर भी ली गई है राय
संयुक्त अरब अमीरात में 3 दिन वीकेंड को पिछले साल ही लागू किया गया था। कहा गया है कि वर्क सिस्टम का ड्राफ्ट पब्लिक की राय के लिए सर्वे प्लेटफार्म पर जारी किया गया है और 3 दिन की वीकेंड पर विचार किया जा रहा है।