एक नजर पूरी खबर
- सऊदी अरब में ATM में लगाई आग
- मौके से पकड़ा गया आग लगाते हुए आरोपी
- Najran पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
यमन से लगी सीमा के पास दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के शहर नज़रान में एक एटीएम में आग लगाने के मामले सामने आया है। वहीं इस मामले में आग लगाने के बाद 30 वर्षीय एक सऊदी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, लोकिन अब तक आरोपी ने ATM में आग लगाने के कारणों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
वहीं इस मामले पर नजारन पुलिस के प्रवक्ता मेजर अब्दुल्ला अल अशवी ने कहा, आरोपी व्यक्ति ने पहले ATM मशीन पर आग लगाने के लिए ज्वलनशील प्रदार्थ डाला और फिर उसमें आग लगा कर वहां से भागने की कोशिश की।
अधिकारी मेजर अल अश्वि ने बताया कि उस व्यक्ति को हिरासत में भेज दिया गया और उसे सार्वजनिक अभियोजन के लिए ले जाने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं की जा रही है। मामले में पूछताछ के बाद ही कारणों का खुलासा किया जा सकता है।GulfHindi.com