cruise tourists के लिए electronic visa (e-visa) service लॉन्च किया गया
सऊदी Ministry of Foreign Affairs (MOFA) ने बताया है कि cruise tourists के लिए electronic visa (e-visa) service लॉन्च किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि यह वीजा उन लोगों को इश्यू किया जाएगा जो सऊदी Cruise trips पर आते हैं।
मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म पर आवेदन देना होगा
बताते चलें कि इसके लिए मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म पर आवेदन देना होगा। प्रूफ के तौर पर आपके पास cruise ticket भी होना चाहिए। Saudi Vision 2030 के तहत जीडीपी में टूरिज्म सेक्टर का योगदान दस फीसदी तक निर्धारित किया गया है। इसी को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
प्रवासी कामगारों को इससे सावधान रहने की जरूरत है.
इस तरह के वीजा देकर अक्सर लोग बड़े काम का झांसा देकर सऊदी अरब में एजेंट के माध्यम से आ जाते हैं लेकिन आप यह ध्यान रखें कि इस वीजा पर आपको किसी भी प्रकार का नौकरी नहीं मिलेगा. नियम के अनुसार किसी भी अरब देश में आप टूरिस्ट वीजा पर आकर किसी भी प्रकार का कांट्रेक्चुअल या नॉन कांट्रेक्चुअल नौकरी के लिए नहीं आवेदन कर सकते हैं या नहीं सौतन के लिए कार्य कर सकते हैं ऐसा करना कानूनी अपराध माना जाएगा और अरब देशों में चल रहे अवैध प्रवासियों के विरुद्ध कैंपेन में आप जेल जा सकते हैं और हमेशा के लिए आपका वीजा ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है.