Sudan से विदेशी लोगों को निकाला जा रहा है सुरक्षित
सूडान में चल रहे तनाव और हिंसक झड़प के बीच विदेशी नागरिकों की निकासी और राहत बचाव कार्य की कोशिश जारी है। वहां पर बिना खाना और पानी के गोलाबारी के बीच मौजूद रहना वाकई में एक भयानक एहसास है। वहां पर जिन देशों की भी नागरिक फंसे हैं वह उन्हें निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
सऊदी में भारतीय समेत कई देशों के नागरिकों को सूडान से सुरक्षित बाहर निकाला है। हिंसा वाले स्थान से बाहर निकल जाना दुबारा जिंदगी मिलने जैसा है। जिन लोगों को सूडान से सुरक्षित बाहर निकाला गया है उनके चेहरे पर शांति और राहत की झलक साफ देखी जा सकती है।
सऊदी ने इस कार्य में अपना सहयोग दिया है और करीब 2 हज़ार से अधिक लोगों को बचा लिया है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी ने 2 हज़ार से अधिक लोगों को सूडान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बुधवार को जिन लोगों को बचाकर जेद्दाह लाया गया उन्होंने राहत की सांस ली है।
The National के अनुसार इसमें करीब 278 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें सूडान से सुरक्षित निकालकर जेद्दाह में लाया गया है।
कर पा रहे हैं अपने परिवार से संपर्क
बचाए गए नागरिकों ने कहा है कि जेद्दाह में उनका अच्छी तरह ख्याल रखा जा रहा है। सऊदी और भारतीय स्टाफ के द्वारा उनके खाने पीने से लेकर हर चीज का ध्यान रखा जा रहा है। अच्छी बात यह है कि वह अपने परिवार से दोबारा संपर्क अपने सुरक्षित होने की जानकारी दे पा रहे हैं।
अभी भी कई लोग हैं फंसे
जिन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है वह ऊपर वाले का लाख बार शुक्रिया करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक सूडान में फंसे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उनके लिए सभी के मन में चिंता जायज है।
In continuation of the evacuation efforts made by the Kingdom of Saudi Arabia under the directives of the Kingdoms Leadership, several evacuees arrived from the Republic of Sudan to the city of Jeddah today by a Kingdoms ship, which included 13 Saudi citizens and 1674 individuals pic.twitter.com/TJsucxTZnT
— Foreign Ministry 🇸🇦 (@KSAmofaEN) April 26, 2023