एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में कोरोना के तहत बदले नियम कानून
- शादी की चाह रखने वालों को दिखानी होगी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट
- बढ़ते मामलों के तहत समाज के कल्याण के लिए किया गया फैसला
वैश्विक महामारी के चलते एक के बाद एक नए नियम कानून लागू हो रहे हैं। दरअसल बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सऊदी में भी लगातार स्वास्थ्य संबंधी कानूनी नियमों में बदलाव हो रहा है। ऐसे में सऊदी में शादी के चाह रखने वाले लोगों के लिए भी नए कानून लागू हुए है। इसके तहत शादी करने से पहले दुल्हा और दुल्हन को अपनी कोरोना टेस्ट पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।
दरअसल इस कानून को सऊदी के हजारों परिवारों की मांग पर लागू किया गया है। इसके तहत सऊदी में रहने वाले लोग अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए इसकी मांग कर रहे हैं। ऐसे में जारी इस नए कानून के तहत देश के ज्यादातर हिस्सों और राजकीय अस्पतालों में इसकी व्यव्स्था भी की गई है।
ऐसे में शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों को भी इस प्रकिया से गुजरना होगा, ताकि परिवार और समाज दोनों को कोरोना से बचाया जा सके।GulfHindi.com