एक नजर पूरी खबर
- सऊदी अदालत का कड़ी फैसला
- जेद्दा हमले के तीन आरोपियों को सुनाई मौत की सजा
- 2017 में दो आतंकियों ने दिया था हमले को अंजाम
सऊदी अरब की एक अदालत ने जेद्दा हमला मामले में कल बड़ा फैसला सुनाया। इस दौरान कोर्ट ने हमले में तीन लोगों को दोषी करार करते हुए उन्हें मौत की सजा सुनाई है।
यह 2017 की घटना है। सुरक्षाबलों ने जेद्दा में उस मकान को घेर लिया, जहां इस्लामिक स्टेट के दो आतंकी छिपे थे। दोनों ओर से गोलियां चलीं और अंत में दोनों आतंकियों ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था।
खबरों के मुताबिक इन तीनों को आतंकी गतिविधियों और विस्फोटक रखने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई है। बता दे कोर्ट में अपने इस फैसले में कहा है कि तीनों आरोपी इस्लामिक स्टेट से जुड़े थे और इन्होंने सुरक्षाबलों के जवानों की हत्या की साजिश रची थी।GulfHindi.com