ईरान समर्थित विद्रोहियों के द्वारा एयरपोर्ट के हमले के बाद मामला गरम हो चला
अबु धाबी में ईरान समर्थित विद्रोहियों के द्वारा एयरपोर्ट के हमले के बाद मामला गरम हो चला था। उस वक्त सऊदी ने तुरंत कार्यवाई करते हुए सना पर हमला भी किया था। अभी फिर से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार यमन की राजधानी सना में सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हमला कर दिया है। यह हमला पश्चिमी इलाके में की गई है।
अबू धाबी में ईरान समर्थित विद्रोहियों के द्वारा हमले में पाकिस्तानी सहित दो भारतीयों की जान चली गई थी
आपको बताते चलें कि सऊदी ने यह हमला al-Hafa camp पर किया है। पिछले बार अबू धाबी में ईरान समर्थित विद्रोहियों के द्वारा हमले में पाकिस्तानी सहित दो भारतीयों की जान चली गई थी।
यूएई की तरफ से भारत को इस मामले पर सांत्वना भी दी गई थी और सरकार ने लोगों को यह आश्वाशन दिया था कि इस तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए हर तरह के कदम जरूर उठाए जाएंगे।