- जुर्माने के भुगतान को खारिज कर दिया है।
Saudi traffic authorities ने किस्तों में सड़क उल्लंघन से जुड़े जुर्माने के भुगतान को खारिज कर दिया है। यानि अब हमे ट्रैफ़िक जुर्माना का पूरा भुगतान करना होगा।
- लोग multiple fines को अलग अलग दे सकते है।
सऊदी समाचार पोर्टल Ajel के अनुसार जनरल ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने कहा हालांकि लोग multiple fines को अलग अलग दे सकते है। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि 60 दिनों की समय सीमा के बाद अपनी कार लाइसेंस को नवीनीकृत नहीं करने वाले को प्रत्येक साल SR100 का जुर्माना देना होगा।
- सऊदी अरब में expired लाइसेंस के साथ कार चलना दंडनीय अपराध है।
बता दूँ, सऊदी अरब में expired लाइसेंस के साथ कार चलना दंडनीय अपराध है और इस में SR300 से 500 तक के जुर्माने होंगे।GulfHindi.com