पूरी खबर एक नजर,
- COVID-19 के कारण सऊदी ने भारत समेत कई देशों पर पाबंदी
- लिस्ट जारी
COVID-19 के कारण सऊदी ने भारत समेत कई देशों पर पाबंदी
COVID-19 के कारण सऊदी ने भारत समेत कई देशों पर पाबंदी लगा दी है। General Directorate of Passports (Jawazat) ने फिर से इस बात को याद दिलाते हुए बताया है कि सऊदीनागरिकों को इन देशों में जाने से मना कर दिया गया है क्योंकि यहां COVID-19 का खतरा बढ़ा हुआ है।
यह देश हैं लिस्ट में
इसी के बाद सऊदी ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इन देशों की लिस्ट इस प्रकार है। Lebanon, Syria, Turkey, Iran, Afghanistan, India, Yemen, Somalia, Ethiopia, Democratic Republic of the Congo, Libya, Indonesia, Vietnam, Armenia, Belarus और Venezuela.
यात्रा को लेकर यह भी बताया गया है कि जो लोग नॉन अरब देशों में जा उनके पासपोर्ट की वैधता 6 महीने और जो लोग अरब देशों में जा रहे हैं उनके पासपोर्ट की वैधता 3 महीने होना आवश्यक है। लेकिन इन प्रतिबंधित देशों में सऊदी नागरिकों को जाने की अनुमति नहीं है।
अभी फिलहाल “monkeypox” नामक बीमारी दुनिया में तबाही मचा रही है जिसके बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसका एक भी केस सऊदी में नहीं मिला है।