सऊदी में एक भी ब्लैक फंगस का मामला सामने नहीं आया
सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी में एक भी ब्लैक फंगस का मामला सामने नहीं आया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी कहा है कि कोरोना का ब्लैक फंगस से कोई लेना देना नहीं है। मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि ब्लैक फंगस कोरोना वायरस का वेरिएंट नहीं है।
कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए घातक
बता दें कि कुछ लोग मान रहे हैं कि ब्लैक फंगस कोरोना वायरस का वेरिएंट है। लेकिन मंत्रालय ने कहा है कि यह फंगस है जो कि पर्यावरण में पाया जाता है। भारत के उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के बाद वाइट फंगस की खबर आ रही है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को ब्लैक फंगस ज्यादा प्रभावित कर रहा है।