पूरी खबर एक नजर,
- 25 लोगों और कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया
- हुती विद्रोहियों को फंडिंग का आरोप
25 लोगों और कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया
हुती विद्रोहियों को फंडिंग के आरोप में सऊदी ने 25 लोगों और कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। पिछले गुरुवार को सऊदी ने आरोपियों को यह सजा दी है। Presidency of State Security in coordination और US Treasury Department ने साथ मिलकर यह लिस्ट बनाया है।
इन पर लगा है आरोप
इस लिस्ट में 3 Yemeni, 2 Syrians, 2 Indians, 1 Greek, 1 Somali और 1 British नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी की बात करें तो Aurum Ship Management FZC, Peridot Shipping and Trading LLC, JJO General Trading Gida Sanayi Ve Ticaret Anonim Sirketi Company, Garanti Ihracat Ithalat Kuyu, Mculuk Dis Ticaret Limited Sirketi Company, Alfoulk Trading Co. L.L.C, Al-Alamiyah Express Company for Exchange and Remittance, Al-Hadha Exchange Company, Adoon General Trading Gida Sanayi Ve Ticaret Anonim, Swaid and Sons for Exchange Co, Adoon General Trading L.L.C, Moaz Abdalla Dael for Import and Export, Fani Oil Trading FZE, Adoon General Trading FZE, Triple Success, MOI No. 9167148 और Light Moon Vessel MOI 9109550 जैसी कंपनियां शामिल हैं।
इन कम्पनियों के साथ किसी तरह का डायरेक्ट और इनडायरेक्ट व्यापार पर मनाही
इन कम्पनियों पर पाबंदी लगा दी गई है और इनके साथ किसी तरह का डायरेक्ट और इनडायरेक्ट व्यापार पर मनाही है। बता दें कि Law on Combating Terrorism Crimes and its Financing, के आधार पर यह फैसला लिया गया है।