एक नजर पूरी खबर

  • सऊदी में टैक्ट पर मचे बवाल पर वाणिज्य मंत्रालय का बयान
  • नहीं करना कहीं कोई अतिरिक्त टैक्स का भुगतान
  • वसूली करने वालों की वाणिज्य मंत्रालय में करे शिकायत

बीते कुछ दिनों से सऊदी में टैक्ट को लेकर लगातार बवाल चल रहा है। ऐसे में सऊदी के वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि सुपरस्टोर्स में मौजूद सामान की कीमतों में 15% TAX (वाट) शामिल हैं, इसलिए काउंटर पर अलग से किसी भी व्यक्ति को कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि इस मामले पर मंत्रालय द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है यदि किसी भी व्यक्ति से लिखित मूल्यों से अधिक पैसे TAX के रूप में वसूल किए जा रहे है, तो वह उनकी कम्पलेन मंत्रालय के टोल फ्री नंबर 19993 पर सूचित कर के कर सकते हैं।

इस मामले पर वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल रहमान अल-हुसैन ने कहा कि “दुकानों में रखे सामान की कीमत में 15% वाट (VAT) शामिल हैं, इसलिए जो रक़म सामानों पर लिखी हुई है उतनी ही रक़म अदा की जाए । उससे ज्यादा देने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से अधिक टैक्ट की कोई वसूली नहीं की जा रही है। वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा: “यदि काउंटर पर कैशियर अतिरिक्त पैसे मांगता है, तो वह एक अवैध कार्य है। ऐसे में आप अतिरिक्त भुगतान करने के बजाय इसकी सूचना वाणिज्य मंत्रालय को तुरंत दे।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment