फिलहाल मामलों में काफी कमी दर्ज़ की गई
सऊदी में अभी फिलहाल मामलों में काफी कमी दर्ज़ की गई है। सरकार का कोरोना से निपटने ले लिए उचित कदम साथ में लोगों का सहयोग और उनकी जागरूकता का ही यह परिणाम है। यह स्थिति बरकरार रहे और मामलों में फिर से बढ़ोतरी न हो इसके लिए अधिकारी पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं।
मंत्रालय का कहना है कि नियमों का पालन करें। इससे आपको ही सुरक्षा मिलती है। उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की नज़र है।
अपना निगरानी अभियान के जरिय उल्लंघनकर्ताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं
बताते चलें कि अधिकारी अपना निगरानी अभियान के जरिय उल्लंघनकर्ताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं। आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि करीब 22,875 उल्लंघन मात्र एक सप्ताह के अंदर दर्ज़ किए गए हैं। सबसे ज्यादा पूर्वी प्रान्त, मक्का और मदीना में उल्लंघन दर्ज़ किए गए हैं।