लापरवाही की वजह से मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लापरवाही की वजह से मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लोगों के सामाजिक दूरी ना बनाना और मास्क ना पहनना भयावह वह साबित हो रहा है।
मंत्रालय ने बताया कि सऊदी में अब तक कोरोना के कुल 462,528 मामले दर्ज किए गए हैं। कुल 444,792 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और कुल 7,519 मरीजों की मृत्यु हुई है।
हर तरफ जांच प्रक्रिया जारी
10,217 ऐक्टिव मामले हैं और अब तक निवासियों और प्रवासियों को 15.4 million (15,436,207) से भी ज्यादा Corona vaccine दिया जा चुका है।
मंत्रालय ने कहा है कि हर तरफ जांच प्रक्रिया जारी उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है। नियमों का पालन करके ही आप सुरक्षित रह सकते हैं।