मरीजों को उत्तम सुविधाएं प्रदान करने की हर संभव कोशिश जारी
सऊदी में कोरोना मरीजों को उत्तम सुविधाएं प्रदान करने की हर संभव कोशिश जारी है। Riyadh के AlRowad Technology के द्वारा The Puritan Benett (PB560) portable ventilator का निर्माण किया जा रहा है।
1 साल में 6000 ventilator बनाने का लक्ष्य
कंपनी ने कहा है कि उनका मुख्य लक्ष्य 1 साल में 6000 ventilator बनाने का है। नौ कंपनियों ने इसके लिए सहमति मांगी थी लेकिन Al-Rowad को इस दिशा में काम करने का मौका मिला है।
वेंटिलेटर की कमी से पूरी दुनिया में हाहाकार
बता दें कि मार्च के महीने में वेंटिलेटर की कमी पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रही थी तब American-Irish medical technology company Medtronic ने design specifications और software code शेयर किया था ताकि दूसरी कंपनियां अपने हिसाब से वेंटिलेटर बना सके।
महामारी के दौर में वेंटिलेटर काफी आवश्यक
Saudi Health Minister Dr. Tawfiq Al Rabiah का कहना है कि महामारी के दौर में वेंटिलेटर काफी आवश्यक है। ऐसे में यह कदम सराहनीय है और महामारी के खिलाफ एक अहम कदम साबित होगा।