कोरोना के कारण 14 मरीज़ों ने अपनी जान भी गवां दी
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 26 मई को कोरोना के 1,320 नए मामले दर्ज़ किए गए थे। उसके बाद तीन सप्ताह बाद गुरुवार को 1300 से अधिक मामले यानि कि 1,309 मामले दर्ज़ किए गए। वहीँ कोरोना के कारण 14 मरीज़ों ने अपनी जान भी गवां दी।
कुल 470,723 मामले दर्ज़ किए गए हैं
बता दें कि सऊदी में कोरोना के कुल 470,723 मामले दर्ज़ किए गए हैं और अब तक कोरोना के कुल 452,209 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। कुल 7,635 मरीज़ों की मृत्यु भी हुई है। Makkah इलाके में सबसे ज्यादा नए कोरोना के मामले मिलें। मंत्रालय के अनुसार अभी 10,879 सक्रिय मामलें हैं।
उड़ानों के संचालन के बाबत कोई भी सकारात्मक खबर नहीं
भारत सऊदी उड़ानों के संचालन की बात करें तो अभी इस बाबत कोई भी सकारात्मक खबर नहीं है। हालाँकि अभी भारत में कोरोना मामलों में भारी कमी देखी जा रही है इससे यह उम्मीद की जा रही है कि भारत में फंसे कामगारों की परेशानियों का अंत जल्द होगा। लेकिन इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।