5,362 नए संक्रमित दर्ज किए गए
आज यानि कि 12 जनवरी को सऊदी में 5,362 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। 2,499 मरीज़ ठीक हुए हैं और 2 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिसे मिलाकर अब सऊदी में कुल 593,545 मामले हो चुके हैं। कुल 552,057 मरीज़ ठीक हुए हैं और कुल 8,899 संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
महामारी से लड़ने के लिए लोगों का योगदान अहम
बताते चलें कि सऊदी में 32,589 एक्टिव मामले हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Muhammad Al-Abdali ने कहा है कि महामारी से लड़ने के लिए लोगों का योगदान अहम है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मामले पिछली बार यानी कि दूसरी लहर से कम घातक है।