कोरोना महामारी से बचाव के लिए नए निर्देश दिए गए
सऊदी आंतरिक मंत्रालय के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए नए निर्देश दिए गए हैं। यह कहा गया है कि किसी भी प्रतिष्ठान में तय किए गए लोगों से ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने पर पाबंदी है। जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन नहीं लिया है उनके प्रवेश पर भी पाबंदी है।
सभी नियमों के उल्लंघन कर्ताओं को सजा दी जाएगी
साथ ही प्रतिष्ठानों के द्वारा ज्यादा लोगों के लिए परमिट का इस्तेमाल करना जरूरी है। इन सभी नियमों के उल्लंघन कर्ताओं को सजा दी जाएगी। 6 महीने के लिए प्रतिष्ठान को बंद किया जा सकता है।
अधिकारियों का पूरा जोर है कि यही स्थिति बरकरार रहे
अभी फिलहाल सऊदी में कोरोना मामले में काफी कमी देखी गई है। अधिकारियों का पूरा जोर है कि यही स्थिति बरकरार रहे और मामलों में कमी दर्ज होती रहे। इसीलिए नियमों का पालन करना और पूरा सहयोग देना जरूरी है।