तुरंत बाद बूस्टर डोज लेना चाहिए
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Muhammad Al-Abdali ने बताया है कि जो लोग वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हो गए उन्हें ठीक होने के तुरंत बाद बूस्टर डोज लेना चाहिए। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान Dr. Muhammad Al-Abdali ने बताया है कि लक्षण दिखने पड़ टेस्ट कराना अनिवार्य है।
उन्हें quarantine रहने की सलाह दी गई है
जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें quarantine रहने की सलाह दी गई है। फिर चौथे और और पांचवे दिन टेस्ट कराना होगा। मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी में वैक्सीन के 55 million doses दिए गए हैं।