अब बहुत ही कम संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि रविवार को कोरोना वायरस के 40 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 64 मरीज ठीक हुए हैं और 1 मरीज की मृत्यु हुई है।
अब सऊदी में कम संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं। रविवार को लगातार नौवे दिन 50 से कम संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं।
कोरोना वायरस के कुल 548,930 संक्रमण दर्ज किए गए हैं
बताते चलें कि अब तक सऊदी में कोरोना वायरस के कुल 548,930 संक्रमण दर्ज किए गए हैं। कुल 537,858 संक्रमित ठीक हुए हैं और कुल 8,804 संक्रमितों की मृत्यु हुई है।