5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए भी Corona vaccine मौजूद
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए भी Corona vaccine मौजूद है। Dr. Abdel Hamid Al-Subhi ने बताया है कि 5 से 11 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए Pfizer वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा है कि बच्चों को स्कूल में सुरक्षा के लिए वैक्सीन लेना काफी जरूरी है।
अब तक 53.86 million वैक्सीन डोज दिए गए हैं
वहीं सऊदी में आ रहे संक्रमण की बात करें तो 16 जनवरी को पिछले 24 घंटे में 5,477 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। 3,405 मरीज ठीक हुए हैं और एक मरीज की मृत्यु हुई है। अब तक 53.86 million वैक्सीन डोज दिए गए हैं।